जालंधर(विक्की सूरी):-जालंधर लोकसभा चुनाव के बीच बीच आम आदमी पार्टी को झटके पर झटका लगता जा रहा है।जालंधर वेस्ट हल्के से एम बड़ा चेहरा माने जाने वाले हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। उन्हें भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।जालंधर लोक सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं का दल बदल का खेल भी जमकर चल रहा है।अब हिन्दू नेता सुभाष गोरिया 6 मई 2024 को बीजेपी में शामिल हो गए।आम आदमी पार्टी से आने से पहले हिन्दू नेता सुभाष गोरिया 14 साल शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब प्रदेश के प्रवक्ता भी रह चुके है दो बार विधानसभा, दो बार लोकसभा के चुनाव भी जालंधर से शिवसेना की टिकट पर लड़ चुके है।बतां दे कि हिन्दू नेता सुभाष गोरिया संसद सुशील रिंकू के करीबी बताए जा रहे है क्योकि जब सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे तब सुशील रिंकू ने इनको आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया था जब रिंकू भाजपा में आए तब सुभाष गोरिया को वो भाजपा में ले आए।बता दे कि सुभाष गोरिया ने हमेशा ही गैंगस्टर,आतंवादी और नशा बेचने वालों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और जिसके कारण इनको जान से मारने की धमकिया आती रहती है,इनके ऊपर कई बार नशा तस्करों ने जानलेवा हमला भी किया और खालिस्तानी आतंवादियों की और से इनके घर की रैकी भी हो चुकी है सुभाष गोरिया के पास पहले 4 से 6 सुरक्षा कर्मचारी थे जब गोरिया ने दडा-सट्टा माफिया के खिलाफ आवाज़ खोली, मोर्चे लगाए तो सरकार द्वारा इनकी सुरक्षा वापिस बुला ली गई और इनके पास अब सिर्फ एक ही सुरक्षा कर्मचारी तैनात है जो कि इनके पूरे परिवार की सुरक्षा करता है।गोरिया ने हमेशा ही लोगो की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाया है और 24 घँटे जनता की सेवा में हाज़िर रहते है।