जालंधर :(विक्की सूरी) जालंधर दीपावली से पहले निगम कमिश्नर आई.ए.एस. ऋषि पाल सिंह अधिकारियों की फौज के साथ फील्ड में उतरे व सफाई व्यवस्था को सुचारू करने की सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि लापरवाही को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक कार्य की समीक्षा करते हुए जरूरी प्वाइंट नोट किए गए व कई कार्यों संबंधी लिखित में रिपोर्ट मांगी गई है। सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए कमिश्नर ने शहर के विकास कार्यों व साफ-सफाई की जमीनी हकीकत देखी। सड़कों, कूड़े के डंपों, स्ट्रीट लाइटों सहित विकास कार्यों जायजा लेते हुए जनता की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने की हिदायतें दी गई।
निगम कमिश्नर के साथ चारों ज्वाइंट कमिश्नर, सुपरिंटेंडेंट, एक्सियन, इस्पेक्टरों व सहयोग स्टॉफ प्रत्येक स्थान पर मौजूद रहा। इनमें विशेष तौर पर नॉर्थ से जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा, कैंट हलके से पुनीत शर्मा, सैंट्रल से राजेश खोखर, वैस्ट से शिखा भगत, सुपरिटेंडेंट हरप्रीत सिंह, इस्पेक्टर रिंपी कल्याण सहित अधिकारियों की टीम उपस्थित रही। निगम कमिश्नर का एक्शन आज सुबह 7 बजे माडल टाऊन के कूड़े के डंप से शुरू हुआ व अधिकारियों को हिदायतें दी गई कि कूड़े की लिफ्टिंग में देरी नहीं होनी चाहिए, वहीं सड़कों, स्ट्रीट लाइटों, साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं पर फोक्स किया गया। इस मौके चौगिट्टी, विकास पूरी सहित विभिन्न कूड़े के डंपों का मुआयना किया गया। निगम कमिश्नर द्वारा सड़कों पर कूड़ा फैलने को लेकर गंभीरता जताई गई।
बर्ल्टन पार्क में ट्रालियों की गिनती के साथ चैक हुई अटेंडेंस
7.30 पर निगम कमिश्नर ऋषि पाल सिंह अधिकारियों के साथ बर्ल्टन पार्क पहुंचे व गाड़ियों को रवाना होने से पहले पूरा निरीक्षण किया। कूड़ा उठाने के लिए निकलने वाली ट्रालियों की गिनती करते हुए ड्राइवरों की अटेंडेंस चैक की गई व प्रत्येक ट्रालियों का रूट इत्यादि जांचा गया। वहीं संबंधित अधिकारी से प्रत्येक जानकारी को क्रॉस चैक किया गया ताकि कोई त्रुटि न रहे। बर्ल्टन पार्क के बाहर अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई का मुआयना करते हुए जोनल कमिश्नरों को रुटीन जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए। इलाका निवासियों का संतुष्ट होना लाजिमी है।
स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत एक दिन में यकीनी बनाई जाए
स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत का कार्य रूका हुआ है जोकि पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। रात के समय लोग बाहर जाने से डरने लगे है क्योंकि स्नैचिंग की वारदातों में बढ़ौतरी हो रही है। त्यौहारों पर लोग देर रात घरों में वापस लौटते है और ऐसे में स्ट्रीट लाइटों का ठीक होने जरूरी है। इसी के चलते निगम कमिश्नर ने कहा कि स्ट्रीट में 1 दिन के भीतर खराब लाइटों को ठीक करना यकीनी बनाया जाए।
त्यौहारों में कूड़ा उठाने में देरी नहीं होनी चाहिए
दीपावली के चलते साफ-सफाई में तेजी आती है, जिससे कूड़ा भी बढ़ जाता है, ऐसे हालातों में यदि कूड़े उठाने के काम में देरी होगी तो जनता को परेशानियां पेश आई। निगम कमिश्नर द्वारा हिदायतें दी गई है कि प्रत्येक इलाके में खास ध्यान दिया जाए और डंपों से कूड़ा उठाने का काम तेज करवाया जाए।