जालंधरः कोहरे का प्रकोप अब दिन प्रतदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है। कोहर के कहर की वजह से ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला शुरू हो गया है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है।
अगर जालंधर, सिटी रेलवे स्टेशन की बात करें तो नई दिल्ली से चलकर दोपहर को आने वाले शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब अढ़ाई घंटे देरी से पहुंची और शाम को जालंधर से करीब डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई। इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से जालंधर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।