चंडीगढ़ : पंजाब में आज सरकारी बसों की दो घंटे की हड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हड़ताल स्थगित कर दी गई है। पंजाब में इस रूट पर करीब 3300 बसें चलती हैं, जिससे बसें बंद होने पर लोगों को काफी परेशानी होती, लेकिन यह फैसला वापस ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ‘हिट एंड रन’ मामले को लेकर सरकार द्वारा बिल वापस लेने के बाद ड्राइवरों ने हड़ताल टालने का फैसला किया है। हालांकि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी, जिसमें विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।