ਜਲੰਧਰ ( ਨਵੀਨ ਪੂਰੀ ) पंडित राजीव शर्मा जी ने अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच 73 व ज्योतिष महा सम्मेलन जोकि 20,21,22 दिसंबर 2024 को करवाया गया इस सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता के रूप में गुरुदेव जी डी वशिष्ठ, आचार्य अनिल वत्स जी, पंडित अजय भामी जी, पंडित लेखराज शर्मा, एस्ट्रो एम एम. ऐस वत्स और अक्षय शर्मा जी और अनेकों जाने माने ज्योतिषियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में आचार्य दीपक अरोड़ा जी को नौवीं बार “बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड”से गुरुदेव जी डी वशिष्ठ, आचार्य अनिल वत्स जी, पंडित अजय भामी जी, पंडित अक्षय शर्मा जी और पंडित राजीव शर्मा जी ने सम्मानित किया।