जालंधर (अभय शर्मा) : शहर में देर रात एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ए.पी.जे. कालेज के बाहर नशे में धुत्त एक युवक की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण युवक बुरी तरह से घायल हो गया। गनीमत रही कि एयरबैग के खुलने से कार सवार युवक की जान बच गई। घायल को फिलहाल अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कि कार सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पहले तो युवक की हालत देख लग रहा था कि उसकी मौत हो गई है, लेकिन जब करीब से देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं, जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती करवाया। युवक को काफी गंभीर चोटें लगी हैं तथा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं बस अड्डा पुलिस चौकी के इंचार्ज मेजर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी इलाके में कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। हो सकता है कि यह एरिया थाना डिवीजन नंबर चार या फिर थाना डिवीजन नंबर 6 मॉडल टाऊन का हो।