अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को उनके चुलबुले नेचर के कारण जाना जाता है। वह अपनी बात कहने से कभी नहीं चूकती हैं। श्रद्धा हाल ही में ‘स्त्री 2’ में नजर आई हैं। इसके साथ ही श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ बदलावों की आशा की है। उन्होंने पिछले सालों में कुछ सितारों की बढ़ती फीस को लेकर बातें कही हैं। श्रद्धा ने कहा, इससे जुड़े फैसले निर्माताओं को लेने का अधिकार है।

    इंडस्ट्री में निर्माताओं को लेकर कही ये बात
    श्रद्धा कपूर ने कहा कि उनके डेब्यू के बाद से इंडस्ट्री में कई सारे बदलाव हुए हैं। श्रद्धा ने साल 2010 में तीन पत्ती फिल्म से डेब्यू किया था। पिछले 14 सालों में उनकी फीस में इजाफा हुआ है, फिर भी अभी इस फीस में अंतर है। इस फीस को बढ़ाने का विकल्प निर्माताओं के पास है। उन्होंने बताया कि निर्माता इस आधार पर निर्णय लेते हैं कि फिल्म के निर्माण से उनको क्या लाभ होगा। कुछ निर्माता भविष्य की ओर देखने का दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि इसका कोई मानक नहीं है।

    फीस को देने का कोई एक तरीका नहीं है
    एक फिल्म को बनाने के लिए जितनी पॉजिटिविटी की जरूरत होती है, जिस तरह से इसे बनाना चाहिए, ये सब बातें एक निर्माता के सोचने की होती है। मुझे लगता है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका इस बात का कोई तरीका नहीं हैं। ऐसा कोई एक समान लिस्ट नहीं है, जिसका सभी अनुसरण कर रहे हैं। श्रद्धा का मानना है कि इसको लेकर विचार करना जरूरी है।

    स्त्री फिल्म से भी अच्छी हिट है ‘स्त्री 2’
    ‘स्त्री 2’ ने 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री’ की यह हॉरर-कॉमेडी सीक्वल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मूल कलाकारों को फिर से साथ लाया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी हैं। श्रद्धा ने आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड, छिछोरे, एबीसीडी 2, स्ट्रीट डांसर 3डी और तू झूठी मैं मक्का शामिल हैं।