आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत आज चंडीगढ़ मे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की ई.डी के द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध मे धरना प्रदर्शन करने पहुचे| धरने मे सांसद सुशील रिंकू मोहिंदर भगत, और हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए | मोहिंदर भगत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है | केंद्र सरकार इस तरह से किस किस की आवाज को दबायेगी| आज आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल है | उन्होंने कहा कि सच सामने आयेगा साज़िशें नाकाम हो जाएंगी, झूठ से पर्दा उठ जाएगा | भगत ने कहा कि केजरीवाल एक नाम नहीं एक सोच है, एक विचार धारा है देश की राजनीति को केजरीवाल जैसे अच्छी सोच के नेताओ की जरूरत है | भगत ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है के किस तरह ईमानदारी और सच को दबाया जा रहा है |उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव बड़ रहा है बस यही केंद्र सरकार को हज़म नहीं हो रहा | उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिना रुके बिना थके अरविंद केजरीवाल जी आदर्श सोच को आगे बढ़ाते हुए कार्य करते रहेंगे |धरना प्रदर्शन मे संजीव भगत जिला मीडिया प्रभारी जालंधर,गुरनाम सिंह वाइस प्रधान एस सी विंग ,गुरप्रीत कौर जिला प्रधान महिला विंग, आत्म प्रकाश सिंह बबलू सूबा ज्वाइंट सेक्रेटरी, इंद्र वंश चढ़ा जिला प्रधान ट्रेड विंग, रमणीक सिंह रंधावा सूबा वाइस प्रधान यूथ विंग आदि उपस्थित रहे |