जालंधर: (विक्की सूरी) आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरदासपुर मे 1854 करोड रुपए के कार्यों का शुभारंभ किया है, जिस से पंजाब मे अब विकास क्रांति की लहर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए मान सरकार निरंतर काम कर रही है! पंजाब में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम अपनी रफ्तार से चल रहा है! उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों में 251 नौकरानियों के पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए! भगत ने कहा कि नौजवानों के लिए उम्मीद बनी आम आदमी पार्टी अपने वादों पर खरी उतर रही है । उन्होंने कहा कि ल़डकियों को भी सरकारी नौकरियां देने मे मान सरकार ज्यादा अवसर दे रही है! उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र मे किसी से कम नहीं है। भगत ने कहा कि पंजाब सरकार निरंतर अपने कार्य पथ पर अग्रसर है!