लांबड़ा : लांबड़ा बाजार स्थित एक सब्जी की दुकान पर मूली के रेट को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। इस दौरान ग्राहक द्वारा बाहर से व्यक्ति बुलाकर दुकानदार पर हमला कर दिया और जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार लांबड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी बाजार में सब्जी की दुकान है। शाम को एक आदमी और एक लड़की दुकान पर आए। उन्होंने दुकान के कर्मचारी से मूली खरीदने की बात की, लेकिन रेट नहीं बन रहा था। मूली का रेट नहीं बनने पर ग्राहक और दुकान कर्मचारी के बीच बहस हो गई।

    दुकान के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि विवाद को खत्म करने के लिए उन्होंने खुद ग्राहक से माफी मांगी और विवाद खत्म करने को कहा। इसके बावजूद ग्राहक ने एक गांव से 5-6 लोगों को बुला लिया, जिन्होंने एकजुट होकर उस पर हमला कर दिया, मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमन सैनी ने बताया कि उन्हें भी इस विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल से रिपोर्ट मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।