सिख इतिहास में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज के दिन दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के दिन 1699 ई. को श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी का त्योहार पंजाब के लिए न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि यह आर्थिक रूप से भी महत्वपूर्ण है।
इस दिन पंजाब में गेहूं की कटाई की औपचारिक शुरुआत होती है। खेतों में सुनहरे, लहराते, पक्के गेहूं को देखकर किसानों को अपनी मेहनत का मूल्य नजर आता है। पंजाबी कलाकार भी इस त्योहार को खास अंदाज में मना रहे हैं।
हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुरु घर में माथा टेकते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने गुरु की बाणी का भी आनंद लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा- “उदो असल बैसाखी चढ़दी ए, जदो धुर अंदरो ऐलान हुंदे, ओहदा बाज ते घोड़े देखन लई लख ऋषि मुनि कर्बान हुंदे ” 🙏🏽 Vaisakhi Dian Sari Sangat Nu Lakh Lakh Mubarkan 🙏🏽।