रोमाना फोक डांस एकेडमी मोगा की ओर से करवाए गए थे पंजाब स्तरीय डांस मुकाबले

    शाहकोट/ मलसिया (विक्की सूरी) : रोमाना फोक डांस एकेडमी मोगा की ओर से रेडियस 2024 पंजाब स्तरीय मुकाबले करवाएं गए। इन मुकाबले में हर उम्र के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। इसी ही तरह 5 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया और इन मुकाबले में जालंधर की आराध्य पुत्री सुन्नत शर्मा ने भाग लिया तथा सैकड़ो बच्चों में जालंधर की आराध्य पहला स्थान हासिल करके अपने शहर और अपने परिजनों का नाम रोशन किया। इस खुशी के मौके पर आराध्या के पिता सुन्नत शर्मा, माता ज्योति शर्मा और बड़े भाई आलोक शर्मा को सभी रिश्तेदारों और दोस्त मित्रों की ओर से बधाइयां दी जा रही है।

    यह यह बात उल्लेखनीय है कि पहला स्थान हासिल करने वाली जालंधर की शर्मा की माता ज्योति शर्मा बॉडी एंड सौल डांस एकेडमी चलती है और उनकी बेटी आराध्या अपनी ही माता से डांस की सिखलाई लेती है।