वेस्ट उप चुनाव को लेकर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने शुक्रवार को वेस्ट हलके के सभी पावरकॉम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। इसमें चर्चा हुई कि 10 जुलाई तक न तो किसी को बिल भेजा जाए, न चेकिंग की जाए और न ही बिजली कट लगाए जाएं। मीटिंग के बारे में जोन के चीफ इंजीनियर आरएस सारंगल को जानकारी भी नहीं दी गई। मीटिंग के दौरान डिप्टी चीफ इंजीनियर, चारों डिवीजनों के एक्सईएन, मीटर रीडर सुपरवाइजर और सभी मीटर रीडर मौके पर मौजूद रहे। बूटा मंडी बिजली घर के सारे स्टाफ के साथ भी मंत्री ने मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों के साथ की मीटिंग जालंधर के निजी होटल में मंत्री ने मीटर रीडर्स के साथ मीटिंग करते हुए
कहा कि वेस्ट हलके के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। अधिकारियों को वेस्ट हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने 10- 10 कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। उन्हें अंदर बुलाया और हलके के लेकर बातचीत की। मीटिंग में महिला स्टाफ, आरए, क्लेरिकल स्टाफ, यूडीसी, एलडीसी, प्राइवेट कर्मचारी आदि मौके पर मौजूद रहे।