फगवाड़ा(नरेश पस्सी ):- श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा के सानिध्य में चलाए जा रहे श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में विश्व मातृ दिवस मनाया गया। गुरु मां श्रीमती क्षमा रानी शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।वीनू एवं शालू शर्मा ने कार्यक्रम के संचालन का कार्य भार बखूबी निभाया। सर्वप्रथम धार्मिक भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात शिल्पी ने माता के मानवीय जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की मां एक बहुत ही? व्यक्तित्व है जो बच्चों को न केवल संसार दिखती है बल्कि उनका भविष्य भी सावर्ती है। अन्य छात्राओं ने भी अपने शब्दों में मां के महत्व पर प्रकाश डाला डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर ने शायर मुनव्वर राणा के शब्दों को याद करते हुए कहा कि कभी रोते हुए साफ किए थे दुपट्टे से मेरे आंसू आज तक नहीं धोया मां ने वह दुपट्टा अपना कार्यक्रम में। प्रस्तुतीकरण देने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए मुख्य अतिथि क्षमा रानी शर्मा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपनी मां का ध्यान रखें और उनकी सेवा किया करें और उनके कहे अनुसार ही जीवन चलाया करें ताकि उनका जीवन सुगम बना रह सके। इस मौके अध्यापिकाएं राजरानी शर्मा वंशिका वेणुका दिव्या के अतिरिक्त छात्राएं शिल्पी बिनु वंदना कालेड़ा गिन्नी अमृत उपस्थित थी