सितंबर की शुरुआत में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। सितंबर मानसून सीजन का आखिरी माह भी है। ऐसे में पंजाब अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। पंजाब में बुधवार को 14 जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे अधिक पटियाला में 84.8 एमएम की बारिश हुई, वहीं लुधियाना में 34.4, बठिंडा में 32.6, अमृतसर में 1.7 एमएम, गुरदासपुर में 35.2, एसबीएस नगर में 61.2, फरीदकोट में 41.0, फतेहगढ़ साहिब में 67.0, फाजिल्का में 24.5, फिरोजपुर में 45.0, मोगा में 19.0, मोहाली में 6.5, रोपड़ में 5.5, रूपनगर में 1.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक 34.6 डिग्री का पारा पठानकोट का दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में पंजाब में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

    पंजाब के न्यूनतम तापमान में बुधवार को 1.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के नजदीक बना है। सबसे कम 22.2 डिग्री का न्यूनतम पारा संगरूर का दर्ज किया गया।लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री, लुधियाना का 31.8 डिग्री (सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे), पटियाला का 30.0 (सामान्य से 2.9 डिग्री नीचे), बठिंडा का 34.0 (सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे), फरीदकोट का 31.0, गुरदासपुर का 34.0, एसबीएस नगर का 31.3, फिरोजपुर का 32.6, मोगा का 32.6, जालंधर का 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह से अमृतसर का न्यूनतम पारा 25.2, लुधियाना का 24.3, पटियाला का 23.6 (सामान्य से 1.5 डिग्री नीचे), पठानकोट का 24.3, बठिंडा का 25.5, गुरदासपुर का 23.0, फरीदकोट का 25.1, जालंधर का 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।