फगवाड़ा (नरेश पासी) : 26 जनवरी श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक द्वारा संचालित श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। सेंटर डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर ने सामान्य ज्ञान पर प्रश्न पूछे। राजरानी शर्मा एवं शिल्पी ने प्रत्युत्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किया। छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गए और डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी का स्मरण करते हुए उनके द्वारा संविधान निर्माण में किए गए उल्लेखनीय योगदान बाबत याद किया। पंडित देवी राम शर्मा चेयरपर्सन श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में मनप्रीत शिल्पी नवजोत सुखमीत रिया परनीत रिया अमृत वंदना गिन्नी शालू नवदीप कोमल रिया के अतिरिक्त अध्यापिकाएं राजरानी शर्मा वंदना चोपड़ा वेणुका शर्मा सीता रानी उपस्थित हुई।
[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]