जालंधर: (नवीन पूरी) दरअसल, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला के मद्देनजर 28 सितम्बर को जालंधर के शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सोढल मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए है।

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सोढल मेला हर वर्ष मनाया जाता है जिसमें लाखों की तादाद में भक्त बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर में आते हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र श्री चिंतपूर्णी मंदिर से श्री सोढल मंदिर, देवी तालाब मंदिर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर और सईपुर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर है, इसलिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब व मांस की बिक्री की दुकानों को बंद करना आवश्यक है।

    उल्लेखनीय है कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) व अन्यों ने डिप्टी कमिश्नर व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में मीटिंग दौरान सोढल मेला दौरान शराब व मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।