जालंधर (विक्की सूरी) 

    जालंधर वेस्ट में आते 120 फुटी रॉड पर सतगुरु कबीर महाराज जी के नाम पर बन रहे कबीर भवन के निर्माण का निरीक्षण करने बनारस से आचार्य विवेक दास और मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू,डॉ सुनीता रिंकू,महंत राजेश भगत,समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया,ओम प्रकाश भगत अपनी टीम के साथ वहाँ पहुंचे।जहां बनारस से आए कबीर चोरामठ के आचार्य विवेद दास जी ने 120 फुटी रॉड पर बन रहे कबीर भवन का निरीक्षण किया सरकार और मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू को आशीर्वाद दिया और उनका आभार जताया कि जिनके सहयोग से कबीर भवन का निर्माण शुरू हुआ है।रविवार को जैसे ही आचार्य विवेक दास जी कबीर भवन 120 फुटी रॉड पर निर्माण का जायज़ा लेने पहुंचे तो वहाँ संगतों में काफ़ी उत्साह देखा गया जय कबीर और धन कबीर के नायरों से कबीर भवन गूँज उठा था।मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू ने कहा कि वो क्षेत्र का विकास बिना किसी पक्षपात के करवा रहे है।उन्होंने कहा कि अब जल्द ही सतगुरु कबीर भवन बनकर तैयार होने जा रहा है।इस अवसर पर कुलदीप भगत दीपू,अजय बबल,राजेश बबी,शेर सिंह शेरू,महिंदर पाल जखु,अध्यक्ष मोहिंदर पाल आदि भी मैजूद थे।