बाहर हुड़दंग मचा रहे थे युवक, रोकने पर किया हमला, दो घायल
अस्पताल में उपचाराधीन राहुल और संजय की मां राज रानी ने बताया कि बुधवार रात उनके घर में बच्चे की बर्थडे पार्टी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ युवक नशे का सेवन कर रहे थे। वह इलाके में सेवन के साथ साथ बेचने का भी कारोबार करते हैं। उक्त युवक घर के बाहर आकर हुड़दंग मचाने लगे।
लुधियाना में शिमलापुरी के प्रीत नगर इलाके में बुधवार देर रात एक घर में पार्टी चल रही थी। तभी घर के बाहर कुछ युवक इकट्ठा होकर हुड़दंग मचाने लगे। घर में मौजूद युवकों ने उन्हें रोका तो उन्होंने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
हमलावरों ने घर में महिलाओं के साथ भी हाथापाई की और साथ ही साथ पालतू कुत्ते पर भी तेजधार हथियार से हमला किया। जब आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो हमलावर धमकियां देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना शिमलापुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पहले ही इस मारपीट में घायल हुए संजय और राहुल को परिवार वालों ने निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
नशे का सेवन कर रहे थे युवक
अस्पताल में उपचाराधीन राहुल और संजय की मां राज रानी ने बताया कि बुधवार रात उनके घर में बच्चे की बर्थडे पार्टी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ युवक नशे का सेवन कर रहे थे। वह इलाके में सेवन के साथ साथ बेचने का भी कारोबार करते हैं। उक्त युवक घर के बाहर आकर हुड़दंग मचाने लगे। जब संजय और राहुल ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो हमलावरों ने गाली गलौच करना शुरु कर दिया।
जब दोनों ने विरोध किया तो हमलावरों ने अपने साथियों को बुला कर मारपीट करनी शुरु कर दी और तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। हमलावरों ने उनके घर के गेट पर तलवारें मारी है। जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो वे घर के अंदर घुस आए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी बुलेट बाइक, वाशिंग मशीन और उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। यह सारी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच अधिकारी एएसआई चांद अहीर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।