चंडीगढ़: एन.डी.पी.एस. के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए सुखपाल खैहरा ने उनके खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई की आशंका जताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। खैहरा ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उन्हें आशंका है कि सरकार उन्हें किसी अन्य मामले में नामजद कर सकती है।

    उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले उन्हें एडवांस नोटिस दिए जाने की मांग की है। कोर्ट ने खैहरा की इस याचिका पर सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के जस्टिस विकास बहल ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए इसे चीफ जस्टिस को नई बैंच निर्धारित करने के लिए भेज दिया था, जो कि शुक्रवार को दूसरी कोर्ट में सुनवाई के लिए आई थी। खैहरा की ओर से दाखिल हुई याचिका में कहा गया कि 2015 में दर्ज एन.डी.पी.एस. के मामले में नियमित जमानत की मांग को लेकर उनकी याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है।