जालंधर (विक्की सूरी): जालंधर के निजी माल में बच्चों की चल रही बर्थडे पार्टी दौरान मामले से विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते बर्थडे पार्टी ने एक बड़ी लड़ाई का रूप धारण कर लिया। जिस दौरान एक पक्ष के दो लोग गंभीर घायल हुए। जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। थाना चार की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि निजी होटल के बाहर झगड़ा हो रहा है। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और हमला करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल से सी.सी.टी.वी. वीडियो कब्जे में ले ली है। गुरप्रीत ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर मामले की अगली कार्रवाई की जाएगी।