संसद सुरक्षा में चूक को लेकर सदन में आज पूरे दिन हंगामा जारी रहा। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा की आज की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित रही। साथ ही दोनों सदनों की कार्यवाही 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

    संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर हंगामा काफी तेज हो गया है। इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इसके बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग

    विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह बताने की जरूरत है कि 13 दिसंबर को केवल 176 सुरक्षाकर्मी संसद में क्यों थे, जबकि अन्य दिनों में 300 होते हैं। इससे हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।