जालंधर (विक्की सूरी): आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने आज भार्गव नगर में सरकार आपके द्वारा महिम के तहत लगाए गए कैंप में शिरकत की| उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से जनता में काफी उत्साह है और वह अपना काम करवाने के लिए कैंपों में पहुंच रहे हैं| भगत ने कहा कि पंजाब सरकार जनता की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जनता भी सरकार के प्रयासों से खुश है| बिजली क्षेत्र में भी पंजाब सरकार ने 1080 करोड रुपए का 510 मेगा वाट का निजी थर्मल प्लांट खरीदा है |श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट जल्द ही जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा| महेंद्र भगत ने कहा कि सरकार घर-घर तक राशन पहुंचाने का आगाज कर चुकी है| पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने इसका शुभारंभ कर दिया है| इस अवसर पर ओम प्रकाश कीमती भगत, अजय बबल, नितिन भगत, रजनीश चाचा, विजय मिंटू, कुलदीप भगत, अमृत भगत, आदि सभी साथी उपस्थित थे |