फगवाड़ा 27 फरवरी ( नरेश पस्सी ) :शिव सेना पंजाब की तरफ से फगवाड़ा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल की तरह भव्य एवं विशाल शोभायात्रा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शोभा यात्रा के आयोजकों द्वारा धार्मिक, समाजिक, राजनीतिक संगठनों के अलावा प्रशासन से जुड़े गणमानयों को निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में शिव सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल के नेतृत्व में एस.पी. फगवाड़ा रुपिन्द्र कौर भट्टी, डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह एवं थाना सिटी प्रभारी जतिन्द्र कुमार को निमंत्रण पत्र भेंट किये गए। इस दौरान वार्तालाप में इन्द्रजीत करवल के अलावा शिव सेना के प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा और सिटी प्रधान अंकुर बेदी ने बताया 6 मार्च दिन मंगलवार को शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे श्री ठाकुरद्वारा प्राचीन शिव मन्दिर सराय रोड फगवाड़ा से होगा। इससे पहले समाज सेवक मुकन्द लाल अग्रवाल ज्योति प्रचंड करेंगे। ध्वजारोहण की रस्म राजकुमार गुप्ता गोराया वाले जबकि शोभायात्रा का शुभारंभ समाज सेवक गौरव दुग्गल करवायेंगे। जो कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होकर वापिस उद्गम स्थल पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में भगवान शिव परिवार से संबंधित भव्य झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इस शोभायात्रा के स्वागत में भांति प्रकार के स्वादिष्ट लंगर भी धार्मिक, समाजिक संगठनों तथा मार्किट कमेटियों की तरफ से लगाये जायेंगे। यात्रा की समाप्ति पर सहयोगियों को समाज सेवक कमल अरोड़ा अपने कर कमलों से समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेंगे। जिसके बाद 8 मार्च दिन बृहस्पतिवार को धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। फगवाड़ा के सभी मन्दिरों को सुगन्धित फूलों तथा रंग-बिरंगी रौशनियों से सजाया जायेगा। इस अवसर पर बब्बू चोपड़ा, विनोद गुप्ता, अश्वनी शर्मा व अमन काला भी उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।