पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या का मुख्य आरोपी व गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में है। विदेश में होने के बावजूद उसकी तरफ से पंजाब के कारोबारियों से रंगदारी मांगने के सिलसिला जारी है। गैंगस्टर पंजाब के बड़े व्यापारियों, कारोबारियों और रईसों को फोन कॉल कर धमकी देकर उनसे करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगते हैं। रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें फिरोजपुर के एक बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर रिंदा ने कारोबारी वरिंदर पाल सिंह को वाट्सएप पर धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर थाना कुलगढ़ी पुलिस ने बुधवार आरोपी गोल्डी बराड़ व रिंदा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित वरिंदर पाल सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी पाइनर एन्क्लेव मोगा रोड, जिला फिरोजपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आतंकी सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (मौजूदा समय में कनाडा में रह रहा है) व गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा ने कुछ समय पहले उन्हें धमकी भरे एसएमएस भेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसके नहीं देने पर अब दोनों ने हाथ से लिखा पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

    कारोबारी वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी रिंदा ने वाट्सएप काल कर उसे धमकी भी दी है। इस संबंधी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने गोल्डी बराड़ व रिंदा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया था। यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के लिए काम करता है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड है। ये पंजाबी गायक मूसेवाला के कत्ल के बाद सुर्खियों में आया था।