OPPO ने हाल ही में अपनी K सीरीज के नए फोन OPPO K12x 5G को भारतीय बाजार में पेश किया है। OPPO K12x 5G को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जिनको एक ऐसा ऑलराउंडर स्मार्टफोन चाहिए जिसकी बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त हो, शानदार कैमरा मिले, दमदार बैटरी, जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिले जो आपको दीवाना बना दे। OPPO K12x 5G को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा OPPO K12x 5G की 5100mAh बैटरी को लेकर चार साल तक की लाइफ का दावा है। OPPO K12x 5G का कैमरा डुअल व्यू मोड के साथ आता है यानी आप एक साथ रियर और फ्रंट दोनों कैमरे को इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?

    सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो यदि आप वास्तव में किसी हल्के और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि आपकी तलाश खत्म हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि OPPO K12x 5G महज 7.68mm पतला फोन है और बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका कुल वजन मात्र 186 ग्राम है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है तो हाथ से फिसलने का सवाल ही नहीं है। इसके साथ मैटे फिनिश डिजाइन मिलती है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन में कैमरा मिलता है जो कि कॉस्मिक फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसे ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकता है। मिडनाइट वॉयलेट कलर झिलमिलाती तारों भरी रात से प्रेरित है। इस कलर वेरियंट को इस तरीके से तैयार किया गया है कि इस पर उंगलियों के निशान और खरोंच नहीं आते हैं। वहीं ब्रीज ब्लू कलर ब्रीज ब्लू की बात करें तो यह OPPO के यूनीक मैग्नेटिक पार्टिकल डिजाइन के साथ आता है। यह कलर आपको उस पल की याद दिलाएगा जब आसमान साफ हो, हल्की हवा चल रही हो और हरे-भरे घास के मैदान हों।सबसे पहली बात यह है कि OPPO K12x 5G के साथ आपको 360° डैमेजप्रूफ आर्मर बॉडी मिलती है। ऐसे में डेली यूज में यदि फोन गलती से गिर भी जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। फोन के साथ एलॉय फ्रेम मिलता है जिसे OPPO ने खासतौर पर खुद ही तैयार किया है। फोन की डिस्प्ले को लेकर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पर डबल रेनफोर्स्ड पांड ग्लास लगा हुआ है। फोन में शॉक ऑब्जर्बिंग फोम भी लगा है।इसके अलावा इसमें स्पॉन्ज बायोनिक कूशन का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को ओवरऑल सुरक्षित बनाता है। फोन के साथ बॉक्स में एक्सक्लूसिव हाई वैल्यू एंटी ड्रॉप शिल्ड केस मिलता है जो कि फोन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है। यह केस आपको मार्केट में अलग से नहीं मिलेगा। फोन को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड यानी MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके लिए OPPO K12x 5G को 1.3 मीटर के ड्रॉप टेस्ट, 11 टन का प्रेशर जैसे टेस्ट से गुजरना पड़ा है। फोन को IP54 की रेटिंग भी मिली है जो कि फोन को वाटर और डस्टप्रूफ बनाता है। इसके साथ स्प्लैश टच भी है यानी हाथ गीले होने पर भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। अपनी सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला फोन है।

    बड़ी बैटरी, सुपरफास्ट चार्जिंग

    OPPO K12x 5G में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे आप कम-से-कम 335 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 15.77 घंटे यूट्यूब पर बिता सकते हैं और करीब 10 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके साथ आपको 45W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग मिलती है जो महज 10 मिनट में ही बैटरी को 30% तक और 74 मिनट में 100%  तक चार्ज करती है। OPPO K12x 5G की बैटरी लाइफ चार साल से भी अधिक है और 1600 चार्ज साइकल के बाद भी 80% इसकी कैपेसिटी मेंनटेन रहेगी। बैटरी की लाइफ बेहतर बनाने इसमें पॉजिटिव इलेक्ट्रोड पर डबल लेयर कोटिंग है और निगेटिव पर ट्रिपल लेयर की कोटिंग की गई है। यह कोटिंग ही फोन की बैटरी की लाइफ को लंबी बनाते हैं। फोन के साथ मिलने वाला OPPO का स्मार्ट चार्जिंग फीचर यूजर्स के चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके हिसाब से बैटरी को ऑप्टिमाइज करता है।

    120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्लियर व्यू डिस्प्ले

    OPPO K12x 5G के साथ 6.687 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और इसे Amazon Prime Video और L1 Widevine का सर्टिफिकेशन भी मिला है। ऐसे में आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी कंटेंट आराम से देख सकते हैं। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.9% है। डिस्प्ले के साथ स्प्लैश टच फीचर कमाल का है, क्योंकि गीले हाथ से भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ अल्ट्रा वॉल्यूम मोड भी मिलता है जिसकी मदद से वॉल्यूम को 300% तक बढ़ाया जा सकता है। मतलब भीड़भाड़ या शोर वाली जगह में आपको एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने वाली है।

    अनलिमिटेड परफॉरमेंस

    OPPO K12x 5G में Mediatek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के कारण यह फोन कम बैटरी पावर का इस्तेमाल करता है और स्मूद परफॉरमेंस देता है। OPPO K12x 5G दो वेरियंट में उपलब्ध है जिनमें पहला 6GB  रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला है और दूसरा 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला है। इसमें UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसमें OPPO का रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है जो कि रैम को 8GB तक बढ़ाता है।

    फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ColorOS 14 मिलता है जो कि एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। फोन के साथ मिलने वाला त्रिनिटी इंजन इसकी परफॉरमेंस को एक अलग लेवल पर ले जाता है। K12x 5G ने OPPO लैब में 50 महीने के फ्लूएंसी टेस्ट को पास किया है। ऐसे में यह फोन आपका लंबे समय तक साथ देगा।

    OPPO K12x 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। दूसरा वेरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। फोन की बिक्री Flipkart, OPPO e-Store और मेनलाइन रिटेल आउटलेट से हो रही है। फोन पर कई सारे ऑफर्स चल रहे हैं।