जालंधर(विक्की सूरी):- जालंधर देहात के थाना भोगपुर एरिया में टी प्वाइंट पर लगे नाके के दौरान महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी और गाली गलौज के बाद एएसआई ने दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क बर्बरता से पीटा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। डीएसपी आदमपुर अमित सूद ने जांच के बाद एएसआई को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। वायरल वीडियो के मुताबिक एएसआई ने नाके से भागे दोनों युवकों को पीछा कर पहले पकड़ा और कानून हाथ में लेकर बुरी को पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एएसआई ने युवकों को थप्पड़ मारे और उसके बाद एक युवक का सिर अपने पैर के नीचे दबा रखा। इस वीडियो को लेकर पीड़ित खुद को बेगुनाह बताकर बर्बरता के आरोप लगाकर एएसआई पर बिना मतलब के मारपीट करने की बात कही थी।
कपूरथला के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि वह शनिवार शाम भोगपुर में पार्टी से घर जा रहे थे। रास्ते में कोई नाका नहीं था। अचानक पीछे से आए एएसआई ने मोटरसाइकिल को लात मार कर गिरा दिया। मेरे दो दोस्तों से भी मारपीट की, लेकिन तीसरे को कुछ नहीं कहा। जब वह घर पहुंचे तो वहां एएसआई ने आकर मामला दर्ज करने की धमकी दी और दबाव बनाकर राजीनामा पर जबरदस्ती दस्तखत करवा लिए।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने डीएसपी आदमपुर सुमित सूद को जांच सौंप सौंपते हुए कहा था कि एएसआई और युवक दोनों ही गलत है। जब एसएचओ सिकंदर सिंह और नाके पर मौजूद टीम से जांच अधिकारी ने बात की तो कहानी कुछ और ही थी। जांच में पता चला कि शाम को एएसआई जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भोगपुर में नाका लगा कर खड़े थे। महिला मुलाजिम भी तैनात थी। इतने में 3 युवक मोटरसाइकिल से आए। रुकने का इशारा करने पर गालियां निकाल कर भाग गए। तभी एएसआई जसविंदर ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया, तो उक्त युवक मारपीट करने लगे। इस दौरान मजबूरन एएसआई को हाथ उठाना पड़ा। डीएसपी ने जांच के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।