बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के दावे करने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। पेरिस में पावेल की गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि भारत सरकार भी Telegram के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है।रिपोर्ट के मुताबिक Telegram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्कैम, फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटीज में हो रहा है, जिसमें Extortion और Gambling आदि भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यदि Telegram दोषी पाया जाता है तो इसे भारत में बैन किया जा सकता है, हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Telegram को भारत में बैन कर दिया गया है और जल्द ही इसे प्ले-स्टोर से हटा दिया जाएगा। बता दें कि भारत में Telegram के यूजर्स करीब 55 लाख हैं।