वीवो T3 Ultra 5G आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया है, और यहां से पता चला है कि लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट कर्व्ड फोन कहा जा रहा है और ये भी पता चला है कि फोन 50 मेगापिक्सल के सोनी IMX921 OIS कैमरा के साथ आएगा.Vivo T3 Ultra 5G में कर्व्ड एज के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश की जा सकती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी.वीवो टी3 अल्ट्रा का फ्रंट पैनल 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ बहुत पतले बेज़ेल्स और टॉप पर एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट के साथ देखा जा सकता है. फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलता है.

    टीज़र में वीवो के इस फोन को ग्रीन कलर में देखा जा सकता है.रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वीवो T3 अल्ट्रा डाइमेंशन 9200 प्लस चिपसेट से लैस होगा. ये फोन 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 12GB तक वर्चुअल रैम शामिल होगी.कैमरे के तौर पर वीवो T3 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 का प्राइमेरी कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.वीवो T3 Ultra में पावर के लिए 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP68-रेटिंग दी जा सकती है.