जालंधर ( विक्की सूरी ) श्री कृष्ण व श्री राधा जी की अपार कृपा से श्रीमद् भागवत कथा धर्मशाला शिव मंदिर कोट बाज़ार , जालंधर में 24 सितंबर 2024 दिन मंगलवार से 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार तक करवाई जा रही है । कथा द्वारा प्रसाद की सेवा कुमार स्वीट्स, रविंद्र भंडारी , बालकृष्ण दत्त, स.मनजीत सिंह टीटू (पूर्व प्रसाद), श्री राजिंदर धवन, श्री रमेश धंजल, घोड़ी वालिया दी हट्टी, श्री सतपाल गुगलानी आदि द्वारा की जाएगी। 24 सितंबर दिन मंगलवार को कलश यात्रा ठीक 3:00 बजे दोपहर मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। शोभा यात्रा के दौरान प्रसाद की सेवा छाबड़ा स्वीट्स एवं नरेश धीर द्वारा की जाएगी। इस मौके पर धर्मशाला शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से पूर्व काउंसलर मनजीत सिंह टीटू को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस मौके पर ओंकार घई , विजय धीर, रवि कपूर, बाल कृष्ण दत्ता, सतीश दुग्गल, अजय सोनिका, राजेश शर्मा, प्रदीप धामी, नरेश धीर, रविन्दर भंडारी, पुष्पिंदर तलवाड़ आदि शामिल थे।