सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं जिनमें Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra शामिल हैं। Samsung ने यह दावा किया है कि ये पहले टैबलेट्स हैं जो विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए बनाए गए हैं। इन टैबलेट्स में Galaxy AI फीचर्स का पूरा सेट दिया गया है, जो स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य डिवाइसेज में पहले से मौजूद हैं।

    Samsung Galaxy Tab S10 Series की कीमत

    Samsung Galaxy Tab S10+ (Wi-Fi) की शुरुआती कीमत 90,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं यही वेरियंट 5G वाला 1,04,999 रुपये में मिलेगा। 12GB+256GB स्टोरेज वाले Galaxy Tab S10 Ultra (Wi-Fi) की कीमत 1,08,999 रुपये और 512GB स्टोरेज की कीमत 1,19,999 रुपये है। इन्हीं स्टोरेज में 5G मॉडल की कीमतें क्रमशः 1,22,999 रुपये और 1,33,999 रुपये हैं। दोनों टैब के साथ 45W का एडाप्टर फ्री में मिलेगा।

    Samsung Galaxy Tab S10 Series की स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy Tab S10+ में 12.4 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2800×1752 पिक्सल है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Tab S10+ में 5G, Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 और 10,090mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

    Samsung Galaxy Tab S10 Ultra की स्पेसिफिकेशन

    Galaxy Tab S10 Ultra में 14.6 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2960×1848 है।  इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में Wi-Fi 7 के 5G, ब्लूटूथ 5.3 और 10,090mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

    दोनों टैब में डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। इसके अलावा दोनों में Dimensity 9300+ प्रोसेसर है और साथ में क्वॉडकोर स्पीकर है और IP68 की रेटिंग मिली है। दोनों के सात एल्यूमीनियम बॉडी मिलेगी और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।