प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में करीब 7000 करोड़ की अनुमानित परियोजना लागत वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इससे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, ‘लॉजिस्टिक्स’ और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा।
दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां 288 सदस्यीय विधानसभा है। सत्ता में भाजपा, शिवसेना और राकांपा का गठबंधन है और विपक्ष में कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन है। बीते दिन ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम घोषित हुए हैं। हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भाजपा अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ महाराष्ट्र के चुनावों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
शिरडी हवाई अड्डे पर एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला
प्रधानमंत्री शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शिरडी की यात्रा करने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत
पीएम मोदी मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ (ठाणे) में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत करेंगे। इससे सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों को बढ़ाने के साथ ही ये मेडिकल कॉलेज लोगों को विशेष स्वास्थ्य देखभाल सुविधा भी मुहैया कराएंगे।
- प्रधानमंत्री ने प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने लगभग 14,120 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया था। इस खंड में 10 स्टेशन हैं, जिनमें से नौ भूमिगत हैं।
- प्रधानमंत्री ने लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत की ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना’ की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की कुल लंबाई 20 ‘एलिवेटेड’ और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है।
- प्रधानमंत्री ने छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ की आधारशिला भी रखी थी।
- प्रधानमंत्री ने लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।
- प्रधानमंत्री ने करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखी थी।