Samsung ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह नया फोन कुछ दिन पहले ही फ्रांस में लॉन्च हुआ था। Samsung Galaxy A16 5G को लेकर कंपनी ने बड़ा दावा किया है। सैमसंग ने कहा है कि Samsung Galaxy A16 5G को छह साल तक अपडेट मिलेगा। आमतौर पर तीन या पांच साल तक ही स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है लेकिन पिछले साल से इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। गूगल ने भी अपने पिक्सल फोन के लिए सात साल तक अपडेट देने का वादा किया है।

    Samsung Galaxy A16 5G की कीमत

    Samsung Galaxy A16 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर में पेश किया है। फोन के साथ बैंक ऑफर के तहत छूट भी मिलेगी।

    Samsung Galaxy A16 5G की स्पेसिफिकेशन

    Galaxy A16 5G के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर है और 8GB तक रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ छह साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।

    Samsung Galaxy A16 5G का कैमरा

    सैमसंग के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy A16 5G की बैटरी

    Galaxy A16 5G महज 7.9mm पतला है और इसे IP54 की रेटिंग मिली है। इसके साथ Knox सिक्योरिटी और टैप टू पे NFC भी मिलता है। Samsung Galaxy A16 5G में 5000mAh है जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 2.5 दिन के प्लेबैक का दावा किया गया है।