एलन मस्क ने लोगों से विकिपीडिया को दान देने से रोकने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसे “अति-वामपंथी कार्यकर्ताओं” द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक ने विकिपीडिया पर वामपंथी विचारधारा चलाने का आरोप लगाया है। मस्क के हालिया पोस्ट में उन्होंने एक अमेरिकी वेबसाइट पाइरेट वायर के रिपोर्ट का हवाला दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 40 विकिपीडिया संपादकों का एक समूह इस्रायल को अवैध और गलत दिखाने, कट्टरपंथी इस्लामी समूहों को सकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने और इस्रायल-फिलिस्तीन युद्ध पर सीमांत विचारों को मुख्यधारा के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयास कर रहा है।