Apple साल 2025 में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है, हालांकि एपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर iPhone 17 को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन हर साल सितंबर में ही नए आईफोन की लॉन्चिंग होती है। अभी हाल ही में एपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है और अब iPhone 17 को लेकर लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं।
iPhone 17 सीरीज की ज्यादा चर्चा एक नए मॉडल को लेकर हो रही है जिसका नाम iPhone 17 Air बताया जा रहा है। आमतौर पर एपल हर साल चार नए आईफोन लॉन्च करता है, हालांकि 2025 में भी चार नए मॉडल ही लॉन्च होंगे लेकिन प्लस वर्जन को खत्म किया जाएगा।