एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने भले ही एआई क्षेत्र में देर से कदम रखा हो, लेकिन यह तेजी से इस अंतर को पाटने में लगी है। पिछले दो महीनों में इस कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फंक्शन-कॉलिंग क्षमता जोड़ी, डेवलपर्स के लिए API लॉन्च किया और अब यह एक फ्री AI मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक xAI जल्द ही OpenAI को टक्कर देने के लिए ChatGPT जैसा एक अलग चैटबॉट एप लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    Grok AI को मिलेगा स्वतंत्र एप
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मस्क का लक्ष्य Grok AI को एक स्वतंत्र प्रोडक्ट के रूप में विकसित करना है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि xAI जल्द ही Grok के लिए एक चैटबॉट एप लॉन्च कर सकती है, जो ChatGPT के समान होगा। बता दें कि वर्तमान में, Grok AI केवल X (पहले Twitter) के माध्यम से उपलब्ध है और इसे X Premium और Premium+ सब्सक्राइबर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

    OpenAI को टक्कर देने का उद्देश्य

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क का बड़ा उद्देश्य OpenAI को चुनौती देना और ChatGPT के हर क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है। हालांकि, Grok में कई प्रमुख फीचर्स जैसे कि इमेज जनरेशन, वॉयस सपोर्ट,और एजेंटिक AI की कमी है, जो कि Google, OpenAI, Anthropic और Microsoft जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के पास हैं।