वार्ड नंबर 50 से भाजपा के उम्मीदवार सरदार मंनजीत सिंह टीटू ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर लोगों से उनको वोट देने की अपील की। भाजपा जिंदाबाद, मंनजीत सिंह टीटू जिंदाबाद के नारों के बीच भाजपा समर्थकों ने डोर-टू-डोर प्रचार किया, वहीं बैठकों में भी वार्ड के विकास का अपना विजन रखा। इस अवसर पर सरदार मंनजीत सिंह टीटू ने सभी समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड का हर इलाका विकास को तरस रहा है। वार्ड की कई सड़कें टूटी हैं।
जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। अभी भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां पीने के पानी की सप्लाई भी ठीक नहीं है लेकिन पूर्व पार्षद नेअपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते वार्ड के वोटरों को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि भले ही राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन तीन साल के दौरान आप की सरकार भी कुछ नहीं कर पाई। महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देना अभी भी सपने की बात बनी हुई है। इस बार भी झूठी गारंटी देकर लोगों को बहलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लोग अबकी बार आप की चालों में नहीं आएंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भारत विश्व का प्रमुख देश बन गया है, इसलिए नगर निगम में भी भाजपा का मेयर बनाना है। इसके लिए वार्ड वासियों को भाजपा को जिताना है, ताकि सबका साथ, सबका साथ की नीति पर चलते हुए पूरे महानगर जालंधर व अपने उस वार्ड नंबर 50 का विकास करवाया जा सके।