राशिफल के अनुसार 24 दिसंबर का दिन सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है आज कुछ राशि के जातकों की शुक्र देव की कृपा से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी परिवार के साथ-सैर सपाटे पर जा सकते हैं वहीं कई राशि को जातकों को करियर में शुभ अवसर भेज सकते हैं चलिए पढ़ते हैं आज का राशिफल।
मेष राशि (Aries): आज का दिन मेष राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा व्यापार व्यवसाय में गिरावट महसूस होगी व्यवसाय आदि के काम में रुकावट आएगी किसी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार न दें परिवार में सभी के साथ कहीं बाहर यात्रा आदि पर जा सकते हैं कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है वाद विवाद से दूर रहे वाणी पर संयम रखें।
वृषभ राशि (Taurus): आज वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य में गिरावट महसूस हो सकती है किसी विशेष बात को लेकर आप आज मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं व्यापार व्यवसाय में कोई नया कार्य आज शुरू न करें ना ही व्यापार में कोई बड़ा जोखिम उठाएं परिवार में पत्नी से मतभेद हो सकते हैं भाई भतीजे से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
मिथुन राशि(Gemini): मिथुन राशि वालों का दिन आज का सामान्य रहेगा परिवार में किसी अपने की चिंता बनी रहेगी आप अत्यधिक कार्य के कारण शारीरिक थकावट व मानसिक चिंता से परेशान रह सकते हैं व्यापार व्यवसाय में घाटा लग सकता है कोई नया कार्य शुरू न करें। परिवार में पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं किसी कार्य विशेष के लिए आपसी विवाद की स्थिति बन सकती है।
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है किसी विशेष कार्य को लेकर यात्रा कर सकते हैं न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी व्यापार व्यवसाय में आए के नए स्रोत बनेंगे परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।
सिंह राशि (Leo): आज सिंह राशि वाले जातक कुछ परेशानियों में उलझ सकते हैं शारीरिक थकावट व मानसिक परेशानियों से आप खुद को परेशान में सोच करेंगे आज परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है व्यापार व्यवसाय में अपनों से धोखा मिल सकता है कोई बड़ी रकम किसी अपरिचित व्यक्ति को ना दे नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है।
कन्या राशि(Virgo): आज आपका मन अशांत रहेगा कोई अज्ञात भाई मन में बना रहेगा परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है व्यापार व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है किसी अपने के व्यवहार से आप परेशान हो सकते हैं परिवार में माहौल आपसे विपरीत रहेगा।
तुला राशि (Libra): आज आप मानसिक तनाव और पारिवारिक गले की वजह से परेशान नजर आएंगे पुराना कोई विवाद फिर से आपके सामने आ सकता है आप अपने किसी परिचित को खो सकते हैं व्यापार व्यवसाय में आपको कोई नया डिसीजन अभी सोच विचार कर लेने की जरूरत है पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है बहुत दिन से जिस कार्य की सोच रहे हैं किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से कार्य पूर्ण होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा व्यापार व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा कोई नई कार्य योजना बनेगी परिवार में अपनों का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु राशि (Saggitarious): आज के दिन आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा न्यायालय पक्ष में पराजय का मुंह देखना पड़ सकता है व्यापार व्यवसाय में आज नुकसान होने की संभावना है।
मकर राशि (Capricorn): आज आपका मन शांत रहेगा आज किसी अपने का दुखद समाचार आपको प्राप्त होगा वहां आदि के चलने में सावधानी बरतें लंबी यात्रा आदि पर जाने से बच्चे व्यापार व्यवसाय में आज कोई बड़ा जोखिम न उठाएं कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करना आज आपके लिए ठीक नहीं होगा।
कुंभ राशि (Aquarius): आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है आज आप स्वस्थ को लेकर परेशान रहेंगे व्यर्थ की विवाद में आज आप पढ़ सकते हैं व्यापार व्यवसाय में आज नुकसान होने की संभावना है किसी परीक्षित व्यक्ति के कारण आपके व्यापार व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है परिवार में अपनों से मतभेद बढ़ सकते हैं।
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा अपने जीवन में कोई बड़ा डिसीजन आप ले सकते हैं जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई पड़ेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा वाणी पर संयम रखें वाद विवाद से दूर रहें व्यापार व्यवसाय में बड़ा लाभ प्राप्त होगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर आज आप जा सकते हैं।
आचार्य दीपक अरोड़ा (जालंधर पंजाब) मकान नंबर 22/11 उजाला नगर बस्ती शेख जालंधर।
M.9878698555