यदि आप भी अपने मोबाइल के साथ हेवी मेगापिक्सल वाले लेंस चाहते हैं तो आपकी यह मुराद जल्द ही पूरे होने वाली है। Samsung अब एक ऐसे फोन पर काम कर रही है जिसमें 500 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इससे पहले सैमसंग ने अपने फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में भी 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

    लीक रिपोर्ट में खुलासा

    एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 500-मेगापिक्सल सेंसर के साथ कैमरा तकनीक में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि गैलेक्सी के किस मॉडल को 500 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा सैमसंग कथित तौर पर iPhone के लिए एक तीन-लेयर इमेज स्टैक्ड सेंसर विकसित कर रहा है। यह नया सेंसर मौजूदा सोनी Exmor RS इमेज सेंसर की तुलना में अधिक एडवांस होगा, जिसे वर्तमान में Apple iPhone मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है।

    500-मेगापिक्सल सेंसर और तीन-लेयर इमेज सेंसर

    टिपस्टर जुकानलोसरेवे (@Jukanlosreve) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसों के लिए 500-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। साथ ही, कंपनी Apple के लिए PD-TR-Logic कॉन्फिगरेशन में एक तीन-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर विकसित कर रही है। 2026 में लॉन्च होने वाली iPhone 18 सीरीज पहला Apple फोन हो सकता है, जिसमें सैमसंग कैमरा सेंसर का इस्तेमाल होगा।