जस्टिन बीबर के जन्म के कुछ समय बाद ही उसके पैरेंट्स अलग हो गए थे। ऐसे में मां पैटी मैलीट ने ही छोटी-छोटी नौकरियां करके जस्टिन को पाला। जस्टिन को दो साल की उम्र में मां ने एक ड्रम-किट गिफ्ट की, जिसे वह दिन भर बजाता। बाद में कई म्यूजिक इंस्ट्रमेंट्स जस्टिन बजाने लगा। मां ने उसे ट्रेनिंग भी दिलवाई। एक दिन मां पैटी ने जस्टिन बीबर की गिटार बजाते हुए माइकल जैक्सन के गाने गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड की और यूट्यूब पर डाला दिया। कुछ ही दिनों में जस्टिन फेमस हो गया, उस समय जस्टिन की उम्र 12 साल थी। वह हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों की नजर में आ गया। यही से जस्टिन के म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई।
टीनएज सिंगर के तौर पर हुए मशहूर
जब यूट्यूब पर जस्टिन का गाना फेमस हुए तो हॉलीवुड से सिंगर उशर का कॉल आया। इसके बाद जस्टिन को एक गाना मिला ‘बेबी बेबी’। इस गाने के बाद जस्टिन बहुत फेमस हुए। वह टीन आइडल बन गए। यूट्यूब के जरिए यह गाना अमेरिकी, कनाडा से लेकर भारत और दुनिया भर में फेमस हुआ। इस गाने ने जस्टिन के लिए संगीत की दुनिया के दरवाजे खोल दिए।
सेलिना गोमेज से अफेयर-हैली से शादी
टीनएज में ही एक्ट्रेस-सिंगर सेलिना गोमेज से जस्टिन का अफेयर हुआ। इन दाेनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। लेकिन कुछ सालों बाद ये अलग हो गए। साल 2018 में जस्टिन ने हैली नाम की लड़की से शादी कर ली। सेलिना ने भी हाल ही में सगाई की और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं।
डिप्रेशन का हुए शिकार
साल 2019 में जस्टिन बीबर ने अपने डिप्रेशन की समस्या का जिक्र फैंस के सामने किया। सिंगर ने बताया कि वह काफी चिड़चिड़े हो चुके हैं, दुनिया से कट चुके हैं। लेकिन ऑडियंस उनके चिंता ना करें, क्योंकि वह हमेशा वापसी करते हैं। ऐसी खबरें भी सुनने को मिली की सिंगर अपना डिप्रेशन का ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। जस्टिन की पत्नी हैली भी इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी नजर आती हैं।
अनंत अंबानी की शादी में गाया गाना
पिछले साल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में जस्टिन बीबर नजर आए। सिंगर ने शादी में शानदार म्यूजिक परफॉर्मेंस दी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि पॉप आइकन जस्टिन बीबर को इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए 82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
जस्टिन के गाए हुए हिट गाने
जस्टिन बीबर के हिट गानों की बात की जाए इसमें ‘समबडी टू लव’, ‘नेवर से नेवर’, ‘एनीवन’, ‘यमी’, ‘लोनली’, ‘वन टाइम’, ‘वेयर आर यू नाऊ’, ‘ब्यूटी एंड बीट’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘गोस्ट’, ‘एज लॉन्ग एज यू लव मी’, ‘एम द वन’, ‘कोल्ड वॉटर’, ‘आई डोंट केयर’, ‘लव योर सेल्फ’ और ‘स्टे’ जैसे हिट गाने शामिल हैं। ये गाने अमेरिका, कनाडा में ही नहीं दुनिया भर में फेमस हैं।