एपल ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज के नए सदस्य के रूप में iPhone 16e को पेश किया है। यह एपल का पहला iPhone है जिसमें कंपनी का खुद का सेलुलर मॉडेम और A18 चिप दी गई है। भारत में आज से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है और इसी बीच iPhone 17e से जुड़ी जानकारियां भी ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16e के अपग्रेड यानी iPhone 17e का लॉन्च शेड्यूल सामने आया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के कुछ महीनों बाद पेश किया जाएगा।
[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]