Apple ने अपने नए मैकबुक MacBook Air 2025 को लॉन्च कर दिया है। नया MacBook Air अब कंपनी के 10-कोर M4 चिपसेट के साथ आता है, जो सबसे पहले iPad Pro (2024) में पेश किया गया था। MacBook Air (2025) को 13-इंच और 15-इंच Liquid Retina डिस्प्ले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह 16GB RAM के साथ आता है। इसे 2TB तक के SSD स्टोरेज ऑप्शन में कॉन्फिगर किया जा सकता है। यह लेटेस्ट मैकबुक macOS Sequoia पर चलता है और Apple Intelligence को सपोर्ट करता है।
[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]