OpenAI जल्द ही कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एआई एजेंट्स विशेषज्ञता प्राप्त और विशिष्ट डोमेन में एक्सपर्ट होंगे। अब तक कंपनी द्वारा पेश किए गए एआई टूल्स के विपरीत, ये नए एजेंट मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान्स का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बजाय, OpenAI इन्हें स्टैंडअलोन सेवाओं के रूप में पेश कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, ये AI एजेंट्स विशेषज्ञ स्तर के पेशेवरों के कार्यों को करने में सक्षम होंगे और इनकी कीमत भी काफी अधिक हो सकती है।
[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]