बच्चे के दादा शंकर शाह ने बताया कि वो अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ एक साल पहले बिहार से पंजाब मजदूरी करने आए थे। वो बिहार पश्चिमी चंपारण जिला बेतिया के गांव खशुवार के रहने वाले हैं। संजीव शाह अपने पिता मुकेश शाह और मां किशनावती देवी के साथ बिहार में ही रहता था। संजीव के पिता मुकेश शाह की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। मासूम संजीव दादा-दादी को मिलने की जिद्द कर रहा था। इसलिए कुछ दिन पहले रिश्तेदारों के साथ लुधियाना आ गया।
सोमवार की दोपहर वह किसान सरबजीत सिंह धक्कड़ के आलू बोरियों में भरने का काम कर रहे थे। उनका पोता संजीव खेलते हुए पास में गेहूं के खेतों में चला गया जहां हड्डारोडी के आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। आसपास किसानों ने कुत्तों द्वारा बच्चे को घसीटते देख शोर मचाया तो लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े।
बचाने के शख्स पर भी टूट पड़े खूंखार कुत्ते