इटली के दक्षिणी क्षेत्र कैलाब्रिया में शुक्रवार देर रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि किसी भी नुकसान की सूचना नहीं आई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्केनोलॉजी (आईएनजीवी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र आयोनियन सागर पर कोसेन्जा प्रांत में पिएट्रापोला से तीन किलोमीटर पश्चिम में था।अग्निशमन अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि क्षति की कोई रिपोर्ट या मदद के लिए कॉल नहीं आई है। लेकिन हम पता लगा रहे हैं।
https://x.com/welcomepunjab/status/1819247440089711008
Gaza: गाजा पर इस्राइली हमले में 15 की मौत
इस्राइली सेना ने बृहस्पतिवार को गाजा शहर के शेजिया में एक स्कूल पर हमला किया, जिसमें 15 लोगों की मारे जाने की खबर है। हमास के अल अक्सा टेलीविजन ने कहा कि हमले में 15 लोग मारे गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब इस्राइली सेना गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों में फलस्तीनी लड़ाकों से जूझ रही है। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर एक परिसर में सक्रिय लड़ाकों को निशाना बनाया हैं क्योंकि हमास कमांडर और लड़ाके स्कूल को छिपने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। इस्राइली सेना ने कहा कि हमले से पहले नागरिकों को बचाने के लिए कई कदम उठाए गए थे।
इस्राइल का कहना है कि हलमें में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। हमास जानबूझकर नागरिकों की मारे जाने की खबर फैला रहा है। वहीं, हमास ने सैन्य उद्देश्यों के लिए अस्पतालों और स्कूलों के इस्तेमाल से इन्कार किया है।
यूएई के अब्दुल्ला बिन जायद और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टेलीफन पर की चर्चा
संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सचिव एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत की इस दौरान दोनों ने गाजा पट्टी में सभी प्रकार के तनाव को समाप्त करके स्थायी युद्धविराम तक पहुंचने के प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही मध्य पूर्व क्षेत्र में विकास को लेकर भी बात हुई।
शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने बढ़ते संकट के प्रति मानवीय प्रतिक्रिया में सुधार लाने और गाजा पट्टी में सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों को बढ़ावा देने के महत्व की बात कही।
उन्होंने गाजा पट्टी में सभी प्रकार के तनाव को समाप्त करने और एक व्यापक और स्थायी युद्धविराम तक पहुंचने के प्रयासों पर चर्चा की।