16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार खासी सख्त है। अब सरकार ने नया कानून संसद में पेश किया है, जिसके तहत अगर पाबंदी के बावजूद 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे तो सोशल मीडिया कंपनी पर तीन करोड़ डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हो गया है, जहां बच्चों के सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिकटॉक और इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करने पर रोक लग गई है।
माता-पिता पर नहीं बल्कि कंपनियों पर होगी सारी जिम्मेदारी
हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया कंपनी किस तरह से बच्चों के उनके प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने पर रोक लगाएंगी, यह अभी तक साफ नहीं है। नए प्रस्तावित कानून में निजता संबंधी प्रावधान भी हैं, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों को कोई भी उम्र संबंधी सत्यापन बंद करना होगा। ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों पर ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा कि बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर जुर्माना बच्चों के माता-पिता पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाया जाएगा। इस तरह से नए कानून के तहत सारी जिम्मेदारी सोशल मीडिया कंपनियों पर डाली गई है।