वियतनाम के प्रधानमंत्री फैम मिन्ह चिन्ह का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें लेने पहुंचे। इसके बाद चिन्ह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। दोनों नेताओं ने बाद में प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान चिन्ह का हाथ उठाकर उन्हें गले भी लगाया।
#WATCH | Delhi: Vietnam PM Pham Minh Chinh receives guard of honour at Rashtrapati Bhavan.
He is on a State visit to India from July 30 to August 1. pic.twitter.com/65aGqfxvfD
— ANI (@ANI) August 1, 2024
द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने पर दोनों देशों का जोर
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बुधवार को वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने पर चर्चा की। जयशंकर ने मुलाकात की जानकारी देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में चिन्ह के योगदान को सराहा।
https://x.com/welcomepunjab/status/1818890433214210363
बुनियादी ढांचे में निवेश करें भारतीय कारोबारी
चिन्ह ने कहा, मैंने कई भारतीय कारोबारियों से बात की है। उनसे बुनियादी ढांचे में निवेश करने का आह्वान किया है, जिसमें रणनीतिक बुनियादी ढांचा, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक और बाकी सभी क्षेत्र शामिल हैं।