जालंधर(विक्की सूरी):- मौसम में एकाएक हुए बदलाव के चलते हुई पहली भारी बारिश के बाद भले ही भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की साँस ली है लेकिन बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से लोगों की समस्या उससे कहीं ज्यादा बढ़ गई है।क्योंकि जालंधर वेस्ट के बस्ती दानिशमंदा के इलाके में बारिश बंद होने के काफी देर बाद भी पानी जमा रहने की वज़ह से बीमारी के हालात पैदा हो गए हैं जिससे सीवरेज व रोड जालियों की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी के दावों की पोल खुल गई है, आम आदमी पार्टी की सरकार जो की लोगो को किये हुये वादे अभी तक पुरे नहीं कर पायी |

    सोशल मीडिया पर जमकर हो रही किरकिरी
    बारिश के बाद बस्ती दानिशमंदा में सीवरेज व रोड जालियों की सफाई न होने की समस्या की वज़ह से पैदा हुए हालातों को लेकर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग इस संबंध में फोटो के साथ वीडियो अपलोड करके आम आदमी पार्टी पर भड़ास निकाल रहे हैं।