एडीसीपी चहल ने पुलिस लाइन में ट्रैफिक स्टाफ में तैनात जोन प्रभारी नाका प्रभारी और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने नो एंट्री अवधि के दौरान किसी भी भारी वाहन ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को शहर में प्रवेश की अनुमति देने के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी इस अवधि के दौरान नो एंट्री जोन में अपने वाहन लेकर जाता है तो उसके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।
जालंधर त्योहार का दिन होने के कारण एडीसीपी ट्रैफिक कंवलजीत सिंह चहल ने पुलिसकर्मियों को वाहन चालकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले बच्चों के माता-पिता के विरुद्ध चालान बनाकर माननीय न्यायालय में दिया जाए।
वाहनों को जब्त करने के निर्देश
यही आदेश आज एडीसीपी चहल ने पुलिस लाइन में ट्रैफिक स्टाफ में तैनात जोन प्रभारी नाका प्रभारी और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने नो एंट्री अवधि के दौरान किसी भी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को शहर में प्रवेश की अनुमति देने के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी इस अवधि के दौरान नो एंट्री जोन में अपने वाहन लेकर जाता है, तो उसके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।
सम्मानजनक शब्दों से करे संबोधित
उन्होंने कहा कि पठानकोट चौक के पास सड़क की तुरंत मरम्मत के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वर्कशॉप चौक से कपूरथला चौक के पास सड़क की तत्काल मरम्मत के संबंध में माननीय आयुक्त नगर निगम जालंधर को एक अलग पत्र भेजा जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को पीएपी चौक और रामा मंडी चौक में बस स्टैंड के पास पुल के नीचे बसें न रोकने के भी निर्देश दिए। सम्मानजनक शब्दों में संबोधित करने के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए।