अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इंशानुल्लाह जनत को मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सात अगस्त को लिया। इसके अलावा बोर्ड तीन अन्य क्रिकेटरों की जांच कर रही है। अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इंशानुल्लाह जनत पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने सलामी बल्लेबाज को पांच साल के लिए बैन कर दिया है। इंशानुल्लाह अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेल चुके हैं।जानकारी के मुताबिक, इंशानुल्लाह जनत को काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन में दोषी पाया गया है। आईसीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज के अलावा बोर्ड तीन अन्य क्रिकेटरों की भी जांच कर रहा है। इस पर जल्द फैसला सुनाया जाएगा। हालांकि, अब तक इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
FINANCE COMPANY ਨੂੰ ਕੰਮ ਕਰਨਲਈ ਲੜਕੇ / ਲੜਕੀ ਦੀ ਜਰੂਰਤ ਹੈ | *
QUALIFICATION – MATRIC / +2
FEMALE PROFILE (OFFICE WORK+ CALLING)
MALE PROFILE (COLLECTION)
M:9888000373